

x
File Photo
बीजेपी के सहयोगी दलों की नराजगी बढती जा रही है.
बिहार की राजनीति के धुरी रहे और देश में राजनीत के मौसम वैज्ञानिक के नाम से मशहूर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने लोकसभा 2019 के चुनाव में बीजेपी की राह आसान नहीं बताई है. पासवान की पार्टी इस समय एनडीए का हिस्सा है. उनकी इस बात का मतलब कुछ दूर का नजर आ रहा है.
2019 की चुनावी जंग में नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है. हाल में हुए उपचुनावों में जिस तरह से विपक्षी एकजुटता दिखी है. उससे साफ जाहिर है कि 2019 का आम चुनाव बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा. आम चुनाव में एक साल से भी कम का वक्त बाकी है. ऐसे में मोदी सरकार के मंत्री सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचा रहे हैं. इसी क्रम में केंद्र सरकार में मंत्री रामविलास पासवान शुक्रवार को रांची पहुंचे.
यहां उन्होंने मोदी सरकार के चार साल के कामों को साझा किया. इस मौके पर उन्होंने विपक्ष के फॉर्मूले को सिरे से नकार दिया. एक सवाल के जवाब में रामविलास ने कहा, विपक्ष कमजोर है, उनके पास नेता नहीं है. हम चाहते हैं कि विपक्ष मजबूत हो. उपचुनाव के नतीजे भले ही कुछ हों, लेकिन विपक्ष की एकता चलने वाली नहीं है. यह एकता कितने दिन तक चलेगी, यह देखना होगा.
पासवान ने आगे कहा, आम चुनाव होंगे तो सभी सीटों पर एसपी, बीएसपी, कांग्रेस के दावे होंगे. इन पार्टियों को उस समय ही सबको पता चल जाएगा. एक दल एक सीट पर विपक्षी एकजुटता कायम नहीं रह सकती. जब एकता नहीं चलेगी तो कोई कुछ नहीं कर पायेगा.
Next Story




