
छतीसगढ में शहीद रोशन का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना , राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

पटना : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आईडी ब्लास्ट के दौरान शहीद हुए बिहार के जवान रोशन कुमार का पार्थिव शरीर गुरुवार को पटना लाया गया। जहां पटना एयरपोर्ट पर शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, आरजेडी विधायक शक्ति यादव, डीएम कुमार रवि, एस एसपी गरिमा मलिक मौजूद रहे। उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव नालंदा के फतेहपुर ले जाया जायेगा। उसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में पदस्थापित सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवान व नालंदा के लाल रोशन कुमार बुधवार को दंतेवाड़ा में हुए आइडी ब्लास्ट में शहीद हो गये। रोशन बुधवार की सुबह करीब छह बजे दंतेवाड़ा जंगल से पेट्रोलिंग के बाद कैंप लौट रहे थे। इसी दौरान वह इस हादसे के शिकार हो गये थे।
रोशन की दो साल पहले यानी 2017 में वह सीआरपीएफ की नौकरी में योगदान किया था। पहली पोस्टिंग उनकी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में ही हुई। नौकरी होने के बाद पूरा परिवार खुश था कि शायद अब घर की माली हालत सुधर जाएगी। लेकिन अचानक उसकी मौत की खबर आते ही पूरा परिवार फिर से बिखर गया।
परिजनों व गांव वालों ने बताया कि रौशन एक माह पहले ही घर आया था और परिजनों को दिन बहुरने का सपना दिखा गया था। पिता प्रताप राम ने बताया कि घर की माली हालत काफी खराब है। पुत्र के नौकरी होने के बाद लगने लगा था कि अब अच्छे दिन आ गए पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।




