
Archived
शादी के फेरों से ठीक पहले पहुंचा दुल्हन का आशिक, मारा दुल्हे को चाक़ू और फिर ....
शिव कुमार मिश्र
27 Jun 2018 11:06 AM IST

x
बिहार के छपरा में एक सनकी आशिक ने अपनी महबूबा के होने वाले पति पर जानलेवा हमला किया. घटना जिले के बेलौर गांव की है जहां शादी करने जा रहे दूल्हे पर ये जानलेवा हमला हुआ. दूल्हे की किस्मत अच्छी थी कि चाकू गर्दन के बदले मुंह पर लग गई.
इसके बाद दूल्हा रंजन कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद सुबह पानापुर थाने में शादी की रस्म अदा की गई. घटना को लेकर पानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है हालांकि घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है. गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर बंगरा घाट से सोमवार की शाम कागा बैठा के पुत्र रंजन कुमार की बारात पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर के राजमोहन बैठा के घर पहुंची.
धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार द्वार पूजा, बरनेत की रस्म अदा हुई. इसके बाद दूल्हे का बुलावा शादी के लिए आया. दूल्हा रंजन कुमार गाड़ी में बैठकर दुल्हन के घर जा रहा था इसी दौरान रास्ते में सनकी आशिक ने बाईक से पीछा किया. जैसे ही वह दूल्हे की गाड़ी के नजदीक गया, उसने अचानक बड़े चाकू से दूल्हा रंजन कुमार के गर्दन पर वार किया. इस वार से दूल्हे ने बचने का प्रयास किया इसलिए चाकू गर्दन के बदले होंठ पर लग गया.
घटना के बाद जख्मी दूल्हे को बाइक से मशरक पीएचसी ले जाया गया जहां उसका उपचार हुआ इसके बाद मंगलवार की दोपहर पानापुर थाने में शादी की रस्म अदा हुई. नविवाहिता ने पति पर जानलेवा हमला का नामजद आरोपी सेमरी निवासी सोनू कुमार सिंह व बेलौर निवासी ज्योति कुमार महतो को बनाया है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Next Story




