पटना

एमएसएमई के बारे में लोग जितना जानेंगे उतना ही लाभ होगा : शहनवाज हुसैन

Shiv Kumar Mishra
4 Dec 2021 7:50 AM GMT
एमएसएमई के बारे में लोग जितना जानेंगे उतना ही लाभ होगा :  शहनवाज हुसैन
x

पटना।आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश में राष्ट्रीय एमएसएमई अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही एमएसएमई योजनाओं के बारे में दिल्ली,हरियाणा, उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश, बिहार राज्य में लोगों को जानकारी दी जा रही है।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है लोगों को जागरूक किया जाए खासकर ग्रामीण इलाके के लोगों को ताकि लोगों को रोजगार की समस्या ना हो।इस अभियान से लोग सरकार की योजनाओं को जान सकेंगे और इसका लाभ भी उठा सकेंगे।

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने हरीझंडी दिखा करके टीम को रवाना किया। उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार में उद्योग का जाल बिछ रहा है और भारत सरकार बिहार सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। बिहार में अधिक से अधिक उद्योग लगे और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार भी मिल सके। एमएसएमई के बारे में लोग जितना जानेंगे उतना ही लाभ होगा।साथ ही छोटे-छोटे कलाकारों व बुनकरों को भी लाभ मिलेगा।

Next Story