
Archived
बिहार की राजनीत में एक नया खेल, पप्पू यादव से मिले सीवान के पूर्व सांसद शाहबुद्दीन के बेटे
शिव कुमार मिश्र
2 Jun 2018 12:59 PM IST

x
लालू के लखते जिगर राजद के बाहुबली नेता और सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने पप्पू यादव से मुलाकात की है.
लालू के लखते जिगर राजद के बाहुबली नेता और सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने पप्पू यादव से मुलाकात की है. शहाबुद्दीन के बेटे मधेपुरा सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मिलने पहुंचे. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में भी सुगबुगाहट तेज हो गई है. कहीं यह बिहार में एक नया पुष्प तो खिलने के लिए तैयार हो रहा है.
शहाबुद्दीन फिलहाल दिल्ली के ही तिहाड़ जेल में बंद हैं.पप्पू यादव से मिलने पहुंचे ओसामा ने वहीं इफ्तार भी किया. उनके साथ सड़क निर्माता कंपनी चड्ढ़ा एंड चड्ढ़ा के मालिक भी थे. सभी ने इफ्तार के बाद पप्पू यादव के सेवाश्रम को भी देखा, जहां गंभीर बीमारियों से ग्रसित लगभग 500 रोगी रहते हैं. वहीं, इस मुलाकात के बाद कई संकेत मिलने लगे है. इससे लगता है कि 2019 में पप्पू यादव शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को अपनी पार्टी का टिकट दे सकते हैं.
इसके पहले पप्पू यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर शहाबुद्दीन को लेकर कई आरोप लगा चुके हैं.पप्पू यादव ने कहा था कि लालू यादव ने शहाबुद्दीन का केवल इस्तेमाल किया है. शहाबुद्दीन पर जितने भी केस दर्ज हुए हैं,सभी उनकी सरकार में हुई. मधेपुरा सांसद ने कहा था कि शहाबुद्दीन के परिवार को सबसे अधिक लालू यादव ने ठगा है. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन के परिवार से मेरा गहरा रिश्ता है. उनका राजनीति में केवल इस्तेमाल किया गया है.
अब देखना यह है कि यह मुलाकात कितने परवान चढती है. हालांकि पप्पू यादव भी राजनीति के मंजे हुए खिलाडी है. उधर शाहबुद्दीन भी कोई कच्चा खेल नहीं खेल सकते है.
Next Story




