
पटना
सुपौल में मेला देख बाइक से वापस लौट रहे चार युवकों की मौत से मचा हड़कंप
Shiv Kumar Mishra
  18 Sept 2022 11:26 AM IST

x
सुपौल: एक बड़ा हादसा बिहार के सुपौल में हुआ है। जिसमें मौके पर ही चार युवकी मौत हो गई है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.ये सभी मृतक विश्वकर्मा पूजा का मेला देखकर वापस लौट रहे थे।
यह हादसा बीरपुर थाना के भीमनगर मुख्य मार्ग की है.स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात विश्वकर्मा पूजा का मेला देख कर लौट रहे चार युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।घटना स्थल पर ही चारों युवकों की मौत हो गई।
वीरपुर थाने की पुलिस चारों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल लेकर पहुंची है।मृतक चारों युवक बीरपुर थाना इलाके के रहने वाले थे। घटना को लेकर फिलहाल पुलिस के अधिकारी इस मामले में कानूनी कार्रवाई में जुटे हैं।
Next Story




