

बिहार की वैशाली लोकसभा सीट की पूर्व सांसद लवली आनंद ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनन्द अब बिहार की शिवहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से दावेदारी ठोकने की तैयारी में है. उनके कांग्रेस में शामिल होने से राजद को नाराजगी भी है.
लवली की कांग्रेस में एंट्री को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे. सदाकत आश्रम में बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा उनको पार्टी की सदस्यता दिलायेंगे. इसके पहले लवली आनंद वैशाली लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं. कई दलों में यात्रा करने के बाद एक बार फिर वह कांग्रेस में शामिल होने जा रही हैं. लवली आनंद के साथ उनके बेटे चेतन आनंद ने भी पार्टी ज्वाइन की है.
शिवहर सीट से कभी उनके पति आनंद मोहन सांसद हुआ करते थे. आनंद मोहन फिलहाल हत्या से जुड़े मामले में सजा काट रहे हैं. उनकी पकड़ सवर्ण समाज में अच्छी मानी जाती है ऐसे में लवली की कांग्रेस में एंट्री से पार्टी को सवर्ण वोटों का इजाफा मिल सकता है. हालांकि इन नेताओं के पार्टी में शामिल होने से राजद की मीठी मीठी नाराजगी भी नजर आ रही है.
लवली आनंद के कांग्रेस में शामिल होने पर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस परिवार में लोगों को मान सम्मान मिलेगा. बिहार कांग्रेस का गढ़ रहा था. लेकिन आज फिर बड़ी तादाद में सभी जाति के लोग शामिल हो रहे हैं. लोकसभा को लेकर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहार में महागठबंधन 40 में से 40 सीट जीतेगा.
मीडिया रूबरू होते हुए शक्ति सिंह गोहिल ने हर मुद्दे पर पार्टी का रूख स्पष्ट कर दिया. गोहिल ने कहा कि महागठबंधन में कोई परेशानी नहीं है. कुछ कुछ खबरे आते रहती है मीडिया में उसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. बीजेपी खेमे में 3 राज्यों में चुनाव हारने के हताशा में है. गोहिल ने कहा कि बिहार के मंत्री ने प्रियंका गांधी का अपमान नहीं किया बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है. इसका बदला सभी महिलाएं लोकसभा चुनाव में बीजेपी से लेंगी.




