
Archived
बिहार के छपरा में जहरीली चाय पीने से तीन की मौत, दो की हालत गम्भीर
शिव कुमार मिश्र
12 Jan 2018 7:46 PM IST

x
अभी अभी बिहार के छपरा से बड़ी खबर आ रही है जहाँ एक परिवार में जहरीली चाय पीने से तीन लोंगों की मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से बीमार हैं, जिन्हें इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. मरने वालों में एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल हैं.
छपरा के दरियापुर के खिरिकिया गांव में योगेंद्र राय के घर की महिला चाय बनाने के दौरान चायपत्ती की जगह गलती से कीटनाशक दवा डाल दी थी और घर के पांच लोगों ने उसी चाय को पी ली थी. इसके कुछ ही देर बाद परिवार की दो महिलाओं और एक मासूम की मौत हो गई.
वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. मृतक महिला के पति योगेंद्र राय ने बताया कि ठंड ज्यादा होने से घर में चाय बनाने को कहा गया था और घर के सभी लोगों ने चाय पी थी . चाय पीते ही सबकी तबियत बिगड़ने लगी. उसके बाद आसपास के लोग किसी तरह सबको अस्पताल लेकर आए, तब तक दो महिलाओं और एक बच्चे ने दम तोड़ दिया.
Next Story




