

x
राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ जमीन अवैध कब्जे को लेकर नितीश सरकार पर हमला बोला. सुसाशन बाबू अब आपकी नैतिकता कहाँ चली गई. अब आपकी नाक के नीचे ये सब हो रहा है. अब आप इस्तीफा कब दोगे.
तेजस्वी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा 2 एकड 56 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने के आरोप पर आज पटना व्यवहार न्यायालय के आदेशनुसार दानापुर थाना मे (कांड संख्या 54/2018) FIR की गई है. इसी मंत्री के घर करोड़ों रू कैश की भी बरामदगी हुई थी. लेकिन फिर भी ईमानदार है क्योंकि कोई खबर नहीं है.
तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश जी,आपकी नाक के नीचे आपके दुलारे सहयोगी दल के वरिष्ठ नेता और आपके प्यारे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लगभग 3 एकड़ गरीबो की जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर लिया है.
क्या आप अब गठबंधन तोड़ेंगे?
क्या आप इस्तीफ़ा देंगे अंतरात्मा बाबू?
अब कहाँ पानी भर रही है आपकी नैतिकता?
है कोई जवाब?
आपको बता दें कि ये सभी नेता जो आज बिहार सरकार में है. इन सबने पहले की सरकार को लेकर हमेशा जब भी कोई बात होती थी तो इस्तीफा से नीचे बात नहीं होती थी. लेकिन आज कोई भी दुष्पाप हो जाय अब कोई बोलने बाला नहीं है. क्यों?
Next Story




