पटना

बच्चा जब तक अनुशासित नही होगा तब तक उसका सर्वांगीण विकास नहीं होगा : अनुपमा सिंह

Special Coverage News
1 Sept 2019 9:49 PM IST
बच्चा जब तक अनुशासित नही होगा तब तक उसका सर्वांगीण विकास नहीं होगा : अनुपमा सिंह
x
कैम्प में पत्र लिखने की विभिन्न कलाओं को सीख गदगद हुए बीहट के बच्चे

बेगूसराय-(शिवानन्द) बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने से आप उनके बहुमुखी प्रतिभा का विकास तो करेंगे ही आप उनमें स्मार्टनेस व अनुसाशन का भी तरीका सीख रहें हैं।कोई भी बच्चा जब तक अनुशासित नही होगा तब तक उसका सर्वांगीक विकास नहीं होगा। उक्त बातें बीहट मध्य विद्यालय में आयोजित एक समारोह में किलकारी की कार्यक्रम पदाधिकारी अनुपमा सिंह ने कही।

उन्होंने आगे कहा कि जिले के विभिन्न विद्यालयों में खेलकूद के अलावे बच्चों के बहुमुखी प्रतिभा का विकास सतत एवं समग्र रूप से होता रहे यह स्कूल प्रबधन कितना जागरूक है वो उसपर निर्भर करता है। इसके लिए किलकारी बाल केंद्र, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बीहट के प्राचार्य काफी सक्रिय है। इसी क्रम में बच्चों के लिए विगत एक माह से चल रहे पत्र- लेखन तथा 2 माह के स्केटिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन कल समारोहपूर्वक किया गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार बाल भवन, किलकारी के साधनसेवी सुधीर कुमार ने अपने संबोधन में बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने की प्रसंशा करते हुए इसे आगे भी जारी करने की अपील की।प्रशिक्षण शिविर में प्रक्षिक्षक रामविलास सिंह ने बच्चों को विभिन्न तरह के पत्र लेखन के विधा को आसानी से समझने व लिखने के गुर सिखाए तो विकास कुमार ने स्केटिंग के विभिन्न तरीकों का दो माह का प्रशिक्षण दिया।

स्वागत भाषण करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने कहा कि इस कैम्प से बच्चों में अभिव्यक्ति सम्प्रेषण के कौशल का विकास तो हुआ ही लेखन में मानक वर्ण के प्रयोग की प्रवृति का भी विकास हुआ ।इस अवसर पर बच्चों ने, मैं पत्र हूँ- सावनी कोहली, प्रशिक्षण कैसा लगा- प्राची, राधा, मुस्कान, शुभांगी, एवं नेहा द्वारा कविता पाठ आदि की प्रस्तुति काफी मनमोहक रह। पोस्टर प्रदर्शनी में कक्षा 5 की शुभांगी, सावनी व कक्षा 8 की नेहा ने बाजी जीतकर खिताब हासिल की । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका अनुपमा सिंह ने किया।

इस अवसर किलकारी बाल केंद्र के समन्वयक अभिनव( कुणाल), विद्यालय की शिक्षिका पूनम कुमारी, सीमा कुमारी, प्रियरेवती, प्रभा ,कुमारी नीलम, विभा, किरण, नूतन सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Next Story