पटना

बिहार के मोतिहारी में टाइम बम मिलने से मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया

Special Coverage News
5 Dec 2019 4:48 PM IST
बिहार के मोतिहारी में टाइम बम मिलने से मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया
x

मोतिहारी के पीपरा कोठी के एनएच-28 किनारे स्थित मदर डेयरी के पास टाइम बम मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को उक्त मार्ग पर जाने से रोक दिया और जांच में जुट गयी है.

पीपरा कोठी के एनएच-28 किनारे स्थित मदर डेयरी के पास एक झोपड़ी से टाइम बम मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एहतियात के तौर पर उक्त मार्ग पर लोगों को जाने से रोक दिया. साथ ही जांच में जुट गयी है.

पुलिस टीम जांच कर रही है कि बम लगाने का कारण क्या है? सदर एसडीओ प्रियरंजन और एएसपी विनिय कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हैं. बम निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है.

Next Story