पटना

सावधान! यदि बेटी पैदा हुई तो सो सकता है तलाक, बिहार के सुपौल में ऐसा ही हुआ एक वाकया

Special Coverage News
9 Aug 2019 2:14 PM IST
सावधान! यदि बेटी पैदा हुई तो सो सकता है तलाक, बिहार के सुपौल में ऐसा ही हुआ एक वाकया
x
तीन तलाक के बाद शौहर और ससुराल वालों ने देर रात 2 बजे फर्जाना को घर से निकाला

पटना- (शिवानन्द गिरि)

सावधान!यदि बेटी पैदा हुई तो बिहार में हो सकता है तलाक,सुपौल में ऐसा ही हुआ है एक वाकया जो दिनॉ चर्चा में है।दो जुड़वां बेटियों को जन्म देने के कारण एक व्यक्ति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक बोलकर तीन तलाक कानून को चुनौती दी है। इतना ही नहीं, फोन पर तीन तलाक देकर पत्नी को आधी रात में घर से भी निकाल दिया।

यह मामला सुपौल जिले के

महेशपुर की है। वहाँ रहने वाली फर्जाना के साथ यह घटना घटी है । फर्जाना की शादी 2013 में बसबिट्टी के इक़रामूल हक़ के साथ हुई थी। दस दिनों पूर्व फर्जाना ने दो जुड़वां बेटियां को अस्पताल में जन्म दिया तब उसका शौहर साथ था। बेटियों के जन्म लेते ही वह अस्पताल से भाग गया। दस दिनों बाद उसने रविवार देर रात फोन कर तीन तलाक बोलकर तलाक दे दिया।

रात दो बजे शौहर का घर छोड मायके गई फर्जाना

उसने घरवालों को दबाव डालखर उसी क्षण बीवी फरजाना को बेटियों के साथ घर से बाहर निकलवा दिया। वह रात दो बजे बगल के गांव महेशपुर में पैदल ही बेटियों को लेकर मायके जाने लगी पर कुत्ते भौंककर उसे आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे। कुत्तों के भौंकने की आवाज़ सुनकर गांववाले जमा हुए और फर्जाना को रात तीन बजे उसके मायके पहुंचाया।

शौहर समेत ससुराल वाले के खिलाफ दर्ज किया केस

मायके से परिवार वालों के साथ सदर थाने पहुंची और शौहर समेत ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज़ करवाया। फर्जाना के घरवालों ने यह आरोप भी लगाया कि ससुराल वाले उसके साथ लगातार मारपीट करते थे। दहेज लाने का दबाव डालकर उसे तरह- तरह की यातनाएं देते रहे।

पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए फर्जाना के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। ससुराल के बाकी फरार लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। फर्जाना ने दो साल पहले भी एक बेटी को जन्म दिया जिसके दिल में छेद होने के कारण उसकी मौत हो गई थी।

Next Story