

बिहार के समस्तीपुर में हिंसा मामले में भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बीजेपी किसान मोर्चा के सदस्य दिनेश कुमार झा और बुनकर प्रकोष्ठ के मोहन पटवा को गुरुवार सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.इन दोनों नेताओं को समस्तीपुर के रोसड़ा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. बीजेपी नेताओं के परिजन फंसाने का आरोप लगा रहे हैं. मंगलवार को हुए हिंसा में रोसड़ा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ तीन अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वीडियो फुटेज के आधार पर समस्तीपुर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि मूर्ति विर्सजन के दौरान सोमवार को एक गुट द्वारा चप्पल फेंकने की घटना के बाद रोसड़ा में हिंसा फैल गई थी. इस हिंसा मे एएसपी संतोष कुमार, दलसिंहसराय थाना के प्रभारी नरेश पासवान नगर थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार और रोसड़ा के थाना प्रभारी समेत दूसरे लोग अन्य लोग घायल हो गए थे.




