पटना

हाजीपुर में दो सगे भाइयों को गोली से भून दिया, बाप की हत्या में थे गवाह

Special Coverage News
1 Aug 2019 3:11 AM GMT
हाजीपुर में दो सगे भाइयों को गोली से भून दिया, बाप की हत्या में थे गवाह
x

अब एक बड़ी खबर बिहार के हाजीपुर जिले से आ रही है. जहाँ पूर्व रंजिश के चलते दो सगे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हत्या प्रतिशोध के रूप में की गई है. अभी कुछ माह पहले इनके पिता की हत्या कर दी गई थी जिसमे यह दोनों युवक गवाह थे.

हाजीपुर जिले के बिदूपुर थाना इलाके के मधुरापुर गांव में आपसी परिवार में रंजिश ने एक भाई के परिवार को नेस्तनाबूद कर दिया है. इस घटना को सगे चचेरे भाई ने की. उन्होंने पहले अपने ताऊ की गोली मारकर हत्या की अब अपने ही सगे चचेरे भाइयों के खून के प्यासे हो गये. और आज उनकी सवेरे सवेरे हत्या कर दी गई.

मिली जानकारी की मुताबिक इन्हीं लोंगों द्वारा चार माह पूर्व उनके पिता की हत्या कर दी गई. वो दोनों अपने पिता की हत्या मामले में गवाह थे. लेकिन आज जिस तरह अपराधियों के हौसले बुलंद है और उन्होंने केस के गवाह की हत्या कर दी है. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि गवाह को सुरक्षा प्रदान करना राज्य सरकारों का प्रथम कर्तव्य है. लेकिन इसके वावजूद भी यह घटना होती है. दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.


Next Story