पटना

ट्रक में छिपकर बनारस से झारखंड जा रहे दो मजदूरों की पुल से सिर टकरा जाने से मौत

Shiv Kumar Mishra
5 May 2020 3:08 PM IST
ट्रक में छिपकर बनारस से झारखंड जा रहे दो मजदूरों की पुल से सिर टकरा जाने से मौत
x
मृत मजदूरों के साथी ने बताया कि करीब 15 लोगों का समूह लॉकडाउन (Lockdown) में ट्रक पर सवार होकर बनारस (Banaras) से अपने गांव झारखंड के गोड्डा जिला जा रहा था तभी कोईलवर पुल के समीप लगे बैरियर में चार मजदूरों के सिर टकरा गए जिनमें दो लोगों की मौत हो गई है

भोजपुर. बिहार के भोजपुर जिले में मंगलवार को लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान घर जा रहे दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक करोना (Corona) महामारी में लॉकडाउन की वजह से करीब डेढ़ दर्जन मजदूर बनारस से गेहूं लदे ट्रक पर सवार होकर आरा के रास्ते पटना की ओर जा रहे थे. तभी कोईलवर पुल (Koilwar Bridge) पर लगे बैरियर में चार मजदूर टकरा गए. टक्कर इतनी तेज थी कि इस हादसे में दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो और मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.

दो मजदूरों की हालत नाजुक

घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी दोनों मजदूरों को तत्काल इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही मृत दोनों मजदूर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. दोनों मृतक मजदूर झारखंड राज्य के गोड्डा जिले के केवरन टोला गांव के निवासी सुनील कुमार और बुद्धनाथ कुमार बताए जा रहे हैं.

ट्रक में छिपकर गोड्डा जा रहे थे 15 मजदूर

घटना के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शी और मृत मजदूर के साथी ने बताया कि करीब 15 लोगों का समूह लॉकडाउन में ट्रक पर सवार होकर बनारस से अपने गांव झारखंड के गोड्डा जिला जा रहा था तभी पुल के समीप लगे बैरियर में चार मजदूरों के सिर टकरा गए जिनमें दो लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल कोईलवर थानाध्यक्ष घटना की छानबीन में जुट गए हैं. बहरहाल सवाल अब ये उठता है कि आखिर जब लॉक डाउन में प्रावसी मजदूरों के आवागमन को सरकार ने रोक रखा है तो ये दर्जनों की सांख्या में मजदूर चोरी छिपे कैसे झारखण्ड जा रहे थे.

Next Story