
Archived
केन्द्रीय मंत्री अश्वनी कुमार के बेटे ने किया पटना में सरेंडर
शिव कुमार मिश्र
1 April 2018 8:20 AM IST

x
भागलपुर दंगा मामले में एक सप्ताह से फरार चल रहे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत ने देर रात पटना पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
भागलपुर दंगा मामले में एक सप्ताह से फरार चल रहे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत ने देर रात पटना पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. अब पुलिस उन्हें भागलपुर ले जा रही है. गिरफ्तारी से ठीक पहले अर्जित ने कहा कि मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाये गये हैं. हम इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे.
कल ही भागलपुर की एक अदालत ने अर्जित शाश्वत की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. एक सप्ताह पहले अपने खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद शाश्वत ने अदालत का रुख किया था. भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने कहा था, 'शाश्वत का पता लगाने के लिये हमलोग भागलपुर और बिहार के अन्य इलाकों में छापे मार रहे हैं।''
भागलपुर में दंगा के बाद अर्जित की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद राज्य की नीतीश सरकार पर सवाल उठ रहे थे. विपक्षी दल आरजेडी और कांग्रेस का आरोप है कि सरकार सहयोगी होने की वजह से दंगाईयों को संरक्षण दे रही है.
Next Story




