
Archived
सुपर 30 के समर्थन में उतरे केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, अब तेजस्वी और शत्रुघ्न सिन्हा ने भी किया समर्थन
शिव कुमार मिश्र
31 July 2018 10:04 AM IST

x
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए देशभर में चर्चित संस्थान 'सुपर 30' को कुछ लोगों द्वारा बदनाम करने की साजिश की भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने निंदा की है. केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और राष्ट्रीय जनता दल नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी आनंद कुमार के बचाव में उतरे.
'बिहारी बाबू' के नाम से चर्चित शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, "मैं सुपर 30 के आनंद कुमार पर गर्व करता हूं. आशा है समाज के लोग इन प्रायोजित मुद्दों के विरोध में आनंद कुमार के साथ खड़े होंगे, जिससे वह अपने देश को शीर्ष पर ले जाने के मिशन जारी रख सकें."
I am fond of him & proud of him like many of you. Hope, wish & pray that the society would be able to distinguish all these sponsored issues & stand by Mr Anand Kumar at this stage, so that he is able to continue his mission of taking our nation to the top...Jai Bihar. Jai Hind!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) July 29, 2018
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि कुछ लोग निहित स्वार्थ में जिसका सुपर 30 से कोई संबंध नहीं है के कारण बिहार के बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से आनंद को जानता हूं, निसंदेह उनका काम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है, इसमें कुछ लोग बाधा डाल रहे हैं."
केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा, "यह दुखद है कि सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार के खिलाफ अभियान छेड़कर कुछ खास समूह उनकी छवि को धूमिल कर रहे हैं. समाज के मेहनतकश वंचित, शोषित व पिछड़े तबके वाली पृष्ठभूमि से निकलकर आनंद की सुपर 30 ने बिहार और भारत का नाम रोशन किया है जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए."
यह दुःखद है कि #सुपर30 के संचालक #आनंद_कुमार के खिलाफ अभियान छेड़कर कुछ खास समूह उनकी छवि को धुमिल कर चरित्रहनन में लगे हैं। समाज के मेहनतकश वंचित- शोषित व पिछड़े तबके वाली पृष्ठभूमि से निकलकर @Anand_Super_30 ने #बिहार और #भारत का नाम रौशन किया है जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। pic.twitter.com/EybZDEZrBe
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) July 29, 2018
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोगों को आनंद के साथ खड़े होने की अपील करते हुए ट्वीट कर कहा, "प्रत्येक बिहारी को आनंद की उपलब्धियों और पुरस्कारों पर गर्व है. उन्होंने राज्य के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से प्रसिद्धि पाई है. उन्होंने गरीब बच्चों को मार्गदर्शन देकर नया जीवन दिया है. चलो एकजुटता से उनके साथ खड़े हो जाओ."
आरजेडी नेता ने कहा कि आनंद कुमार को बदनाम करने के लिए कुछ ताकतें मीडिया में सुपर 30 के खिलाफ गलत प्रचार करवा रही हैं. उन्होंने कहा कि आनंद गरीब बच्चों को शिक्षित करते हैं, यही कारण है कि उन पर एक बायोपिक भी बन रही है.
Next Story