पटना

बिहार में लोकसभा सीटों पर होगी यूपीए की बैठक, राहुल, तेजस्वी और मांझी होंगे शामिल!

Special Coverage News
19 Dec 2018 6:00 PM IST
बिहार में लोकसभा सीटों पर होगी यूपीए की बैठक, राहुल, तेजस्वी और मांझी होंगे शामिल!
x

बिहार में लोकसभा चुनाव 2018 को लेकर यूपीए और एनडीए में सीटों को लेकर घमासान मचा हुआ है। कभी एनडीए में तो कभी यूपीए में सीटों को लेकर चर्चा बनी रहती है। अब चूँकि एनडीए में रालोसपा निकलने के बाद अब उपेन्द्र कुशवाहा भी यूपीए में शामिल हो सकते है। इससे अब राजद , कांग्रेस और हम की बिहार में बैठक हो रही है। जिस्मने सीटों को लेकर चर्चा होगी।


सीटों के बंटवारे पर गुरुवार को राहुल गांधी बिहार के महागठबंधन दलों के साथ दिल्ली में दोपहर 1:30 बजे बैठक करेंगे। इस बैठक में राजद की ओर से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल होंगे। इनके अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी, लोकतांत्रिक जनता दल के प्रमुख शरद यादव मौजूद रहेंगे। बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी बैठक में शामिल होंगे।


एनडीए छोड़ चुके राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सस्पेंस कायम है। संभावना है कि इस बैठक में कुशवाहा भी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि 15 दिसंबर को कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा से उनके दिल्ली स्थित आवास में मुलाकात की थी।


महागठबंधन में शामिल दल काफी समय से कॉर्डिनेशन कमेटी के गठन की मांग करते रहे हैं। जीतनराम मांझी ने तो खुलकर कई बार इस संबंध में बयान भी दिया था। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ बैठक में इस पर कोई अंतिम फैसला हो सकता है।


महागठबंधन में शामिल दल चाहते हैं कि बिहार में सीटों का बंटवारा जल्द हो जाए। जीतनराम मांझी पहले भी इस संबंध में राहुल गांधी से मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पायी थी। शरद यादव भी अपनी पार्टी और समर्थकों के लिए सीट चाहते हैं। महागठबंधन में उपेन्द्र कुशवाहा की संभावित इंट्री से भी महागठबंधन में सीटों का पेंच और उलझ जाएगा। शरद,मांझी और कुशवाहा कांग्रेस से पहले बात कर अधिक सीटों के लिए आरजेडी पर दवाब बनाना चाहते हैं। ऐसे में राहुल गांधी के साथ बिहार के नेताओं की मुलाकात पर सबकी नजरें रहेंगी।

Next Story