

x
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पूर्व मंत्री नागमणि को एक नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि बड़े भाई नागमणि जी इतनी गालियाँ देकर आप जदयू से टिकिट नहीं पा पाओगे और ज्यादा देनी पड़ेगी.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बड़े भाई नागमणि जी, जद(यू) से टिकट लेने के लिए छोटे भाई को इतनी गाली देने से काम नहीं चलेगा. कुछ और जोर लगाईये । कहीं ऐसा न हो कि काराकाट में छोटे भाई का श्राद्ध करने का आपका सपना टिकट के अभाव में अधूरा रह जाए. आप इतनी मेहनत करने के बाद भी टिकिट से वंचित मत रह जाना.
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने पहले नागमणि को अपनी पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था. लेकिन किन्ही कारणों से उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है. अब वो चौबीस घंटे उपेंद्र का विरोध करते घूम रहे है.
Next Story




