पटना

उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ते ही, आई ये बड़ी खबर!

Special Coverage News
10 Dec 2018 9:52 PM IST
उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ते ही,  आई ये बड़ी खबर!
x

बिहार की राजनीति से जुड़ी अब एक बड़ी खबर आई है. जैसे ही उपेन्द्र कुशवाहा ने एनडीए से इस्तीफा दिया वैसे ही लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने भी उनको मिलने वाली सीटों पर अपना दावा ठोक दिया. चिराग ने कहा कि वो एनडीए में सम्मानजनक सीट चाहते हैं. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक जदयू भी चाहती है कि कुशवाहा के लिए जो दो सीटें छोड़ी गई थीं उसे एलजेपी को दी जाए.

अब ऐसे में भाजपा 17 जदयू 17 और 6 सीटें एलजेपी को मिल सकती हैं. लेकिन एलजेपी रामविलास पासवान के लिए राज्यसभा को सीट भी चाहती है. ऐसे में बीजेपी को तय करना है कि एलजेपी को कितनी सीटें दी जाए.

बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटे हैं. सीटों की संख्या का अभी कोई आधिकारिक एलान तो नहीं हुआ है लेकिन ये माना जा रहा है कि बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

बाकी की बची छह सीटों में से दो सीटें कुशवाहा को देने की बात सामने आ रही थी. अब जब कुशवाहा एनडीए से बाहर हो चुके हैं तो ऐसे में इन सीटों पर एलजेपी की नजर है. चिराग पासवान पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे किसी भी तरह का 'असम्मानजनक' समझौता स्वीकार नहीं करेंगे. वहीं रामविलास पासवान भी कह चुके हैं कि चिराग का फैसला आखिरी होगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या चिराग पासवान की मांग पूरी होती है? लेकिन कुशवाहा के एनडीए छोड़ने से पासवान की बांछे खिल गई है.

Next Story