
बिहार में चौथे चरण का मतदान, 10 बजे तक कुल 11.82 % हुआ मतदान, बेगुसराय में एक बूथ पर विवाद, एक का सिर फूटा

व्यूरो चीफ बिहार
बेगूसराय बूथ संख्या 146 केंद्र संख्या 228 एवं 229 पर एक महिला के बदले दूसरे लोगों के द्वारा मतदान कर देने के संबंध में आया मामला प्रकाश में मामला आनंदपुर का
बेगुसराय-मध्य विद्यालय पन्हास में बूथ नंबर 225 पर इवीएम में आई खराबी के कारण मतदान बाधित मतदाता आपस मे मारपीट करने से एक का सर फूट गया. शहर के ज्ञान भारती स्कूल पर ससमय मतदान शुरू नहीं होने से पुलिस पब्लिक में झड़प। समय से आधे घंटे बिलंब से शुरू हुआ मतदान.
बिहार में चौथे चरण का मतदान, 10 बजे तक कुल 11.82 % हुआ मतदान, समस्तीपुर में 11.58 %, बेगूसराय में 11 %, उजियारपुर में 11.28 %, दरभंगा में 11.22 %, मुंगेर में 10 बजे तक 14 % हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग आज हो रही है. बिहार में कुल 66 उम्मीदवार हैं, जिनमें तीन महिला प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रही है. दरभंगा में 8, उजियारपुर में 18, समस्तीपुर में 11 प्रत्याशी, बेगूसराय में 10 और मुंगेर में 19 उम्मीदवार मैदान में है. 8 हजार 8 सौ 34 बूथ बनाए गये हैं, जिन पर 88 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
लोकसभा चुनाव का चौथा चरण में बिहार में नौ बजे का मतदान प्रतिशत
दरभंगा - 9.34 प्रतिशत
उजियारपुर - 6.78 प्रतिशत
सममस्तीपुर - 6.89 प्रतिशत
बेगुसराय - 7 प्रतिशत
मुंगेर- 11.30 प्रतिशत
औसत - 8.26 प्रतिशत
विनोद भवन गढ़हरा बूथ संख्या 234 पर 8.16 बजे से मशीन खराब होने के कारण मतदान बाधित
बेगूसराय बलिया मध्य विद्यालय शादीपुर में ईवीएम मशीन में आई खराबी काम हुआ अवरुद्ध वोटर परेशान
बीहट महात्मा गांधी बूथ संख्या 241 मशीन खराब रहने के कारण 8.12 से मतदान शुरू हो सका
बेगूसराय शहर में शुरू शुरू में कहीं कहीं ईवीएम की ख़राबी से वोटिंग की रफ़्तार कम रही पर अब पूरा बेगूसराय मोदीमय हो चुका है. और वोटिंग का रफ़्तार भी शानदार.
तेघड़ा विधान सभा संख्या 143 के बूथ संख्या 144 एवं 145 में वोटरों की अपार उत्साह के महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़.
बेगूसराय में लोकतंत्र के महापर्व चुनाव चौथे चरण में हो रहे हैं. लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है आयुर्वेदिक कॉलेज में आदर्श मतदान केंद्र मतदाता पर सुबह 5:00 बजे से ही अपने लाइन में लगकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मतदाताओं में काफी खुशी देखा जा रहा है. बेगूसराय आयुर्वेदिक कॉलेज में 235,236,237,238 बूथ संख्या को आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं मतदान केंद्र के अंदर भव्य पंडाल पेजल, कॉफी सेल्फी प्वाइंट आदि की व्यवस्था की गई है. साथ ही मतदान केंद्र को सजा धजा कर आकर्षण का केंद्र बनाया गया है इस आदर्श मतदान केंद्र संख्या 237 पर जिला अधिकारी राहुल कुमार अधीक्षक अवकाश कुमार एएसपी अभियान अमृतेश कुमार समेत आला अधिकारी ने अपना वोट डाला.




