

x
पटना जंक्शन पर वेटिंग रूम के बाथरुम का दीवार गिर जाने से एक यात्री की मौत हो गई।
पटना : बिहार के पटना जंक्शन पर वेटिंग रूम के बाथरुम का दीवार गिर जाने से एक यात्री की मौत हो गई। मृतक यात्री की पहचान वीर बहादुर सिंह के रूप में हुई है। जो वैशाली के महनार क्षेत्र के रहने वाले थे। बता दें कि वीर बहादुर सिंह को निजी कार्यों की वजह से हावड़ा जाना था। लेकिन जैसे ही वह बाथरुम में पहुंचे उसी समय दीवार उनके ऊपर गिर गई जिससे उनकी मौत दबकर हो गई। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
#Bihar: A 70-year-old man died after a wall of a bathroom collapsed in the second class passengers' waiting room on platform 1 at Patna Junction railway station, this morning.
— ANI (@ANI) August 7, 2018
जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मृतक यात्री के पास से जो टिकट की बरामदगी हुई है उससे देख कर लगता है कि वह हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने वाले थे।
Next Story