
पिछड़ों और दलितों का ढोंग करने वाली सरकार कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न क्यों नहीं देती - तेजस्वी यादव

बिहार में चल रहे राजनीतिक गतिरोध के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की नितीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अगर बीजेपी पिछड़ों और दलितों की इतनी है हितैषी है तो पिछड़ों के नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाये और उन्हें हमारी मांग के अनुसार भारत रत्न दे.
तेजस्वी ने कहा है कि श्री कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर मै बिहार के सीएम नीतीश कुमार से माँग करता हूँ कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर 10 करोड़ तक के सरकारी ठेकों मे पिछड़ों/अतिपिछड़ों और महादलितों के लिए 70% आरक्षण की घोषणा करें. सरकार में रहते अनेको बार मैंने उनसे यह माँग की थी लेकिन नहीं सुना क्योंकि उन्हें बीजेपी संग जो जाना था.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में ड़बल इंजन वाले ढोंगीयो की सरकार है. कर्पूरी ठाकुर को गाली देने वाले आज उनकी जयंती मनाने का अभिनय कर रहे है. अगर ये अतिपिछड़ो के सच्चे हितैषी है तो कर्पूरी जी को भारत रत्न देने की हमारी पुरानी माँग को पूरा करें अन्यथा उनके नाम पर घड़ियाली आँसू बहाना बंद करो. धन्यवाद.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार के राज्यपाल से मिलकर नीतीश सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की माँग की. नीतीश कुमार से बिहार संभाला नहीं जा रहा. यहाँ भाजपा, आरएसएस और नीतीश की तीन समानांतर सरकार चल रही है। क़ानून व्यवस्था का बुरा हाल है.




