
सुशील मोदी क्यों बोले ये बात, कर्नाटक नहीं दोहराने देंगे!

बिहार में राजनैतिक सरगर्मी के दौरान बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह कहकर कि अब कर्नाटक नहीं दोहराने देंगे सवाल खड़ा कर दिया. अगर बात को राजनैतिक नजरिया से देखा जाय तो कहीं बीजेपी के अंदर बिहार को लेकर हलचल तो नहीं मची हुई है. जबकि सुगबुगाहट की तीखी खबरें आ रही है.
हालाँकि मोदी ने यह बात केंद्र सरकार को लेकर कही है लेकिन बीजेपी जब 2019 में पूर्ण बहुमत की बात करती है और बिहार में सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी का एक तरफा राज हो फिर ऐसा बयान देना गले नहीं उतरता है. कुछ ने कुछ खिचड़ी जरुर पकाई जा रही है जिसकी खुशबू भी बाहर आने लगी है.
सुशील मोदी ने कहा है कि केंद्र में हम कर्नाटक नहीं दोहराने देंगे. जिस तरह जनता के द्वारा नकारे जाने के बाद कांग्रेस ने जनता के साथ विश्वासघात किया है. वो वाकई गलत हुआ है. ईसी को देखते हुए कांग्रेस को बीजेपी यह बात केंद्र में नहीं दोहराने देगी.
मोदी नेकहा कि जिस तरह कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि वे राज्य की 6.5 करोड़ जनता के प्रति नहीं, उस कांग्रेस के प्रति जवावदेह हैं, जो केवल दो लोगों के फैसले से चलती है.37 विधायकों की पार्टी के नेता कुमारस्वामी ने वह कड़वी सचाई स्वीकार की, जिससे लोकतंत्र कलंकित हुआ है.लोगों पर ऐसी सरकार थोपने के लिए लोंगों से राहुल गांधी को मांफी मागने की जरूरत है.




