पटना

क्या बिहार में जदयू देगी बीजेपी को झटका!

Special Coverage News
17 Dec 2018 11:25 AM IST
क्या बिहार में जदयू देगी बीजेपी को झटका!
x

जनता दल यूनाईटेड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद नंबर दो की हैसियत रखने वाले प्रशांत किशोर से भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी टुना पांडेय ने जाकर मुलाकात की. टुना पाण्डेय की मुलाकात एक नया गुल खिलाती नजर आ रही है.

भाजपा के एमएलसी टुना पांडेय ने जदयू नेता प्रशांत किशोर से शनिवार को मुलाकात की है. पहले से ही भाजपा सांसद के खिलाफ मोर्चा खोले एमएलसी के जदयू में नंबर टू की हैसियत रखने वाले प्रशांत किशोर से मुलाकात ने जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है.राजनीतिक गलियारों में कयासों का बाजार गर्म है। हर कोई अपने-अपने तरीके से इस मुलाकात का विश्लेषण कर रहा है.

वहीं भाजपा एमएलसी के पाला बदलने की संभावना पर अधिकतर लोग अपना अनुमान व्यक्त कर रहे हैं. हो सकता है कि सीवान या महाराजगंज किसी भी सीट के जदयू के खाते में जाने पर भाजपा एमएलसी पाला बदलकर जदयू से अपनी दावेदारी पेश करें.


हालांकि सभी संभावनाएं भविष्य के गर्त में हैं। बावजूद इसके भाजपा एमएलसी का प्रशांत किशोर से मिलना कहीं न कहीं कुछ संकेत दे ही रहा है. रविवार को पूरे दिन जिले के राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच प्रशांत किशोर से भाजपा नेता के मिलने की चर्चा होते रही.


बता दें कि बिहार में दलबदल कोई बड़ी बात नहीं है. अभी दो दिन पहले रालोसपा के दो विधायक और एक एमएलसी ने रालोसपा से नाता तोड़ लिया है. हाँ इस दलबदल से बिहार की राजनीत के समीकरण जरुर बनते बिगड़ते रहते है. अब चूँकि विधानसभा चुनाव भी 2020 में प्रस्तावित है तो आने वाले साल में लोकसभा चुनाव होने है.

Next Story