Archived

बिहार के गोपालगंज में PNB बैंक में लूट, अंधाधुंध फायरिंग कर घटना को दिया अंजाम

Vikas Kumar
30 Dec 2017 4:30 PM IST
बिहार के गोपालगंज में PNB बैंक में लूट, अंधाधुंध फायरिंग कर घटना को दिया अंजाम
x
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर बैंक में घुसकर हथियार के बल पर इस लूट की घटना को अंजाम दिया...

पटना : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर बैंक में घुसकर हथियार के बल पर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है।

बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आठ अपराधियों ने लगभग 11 लाख रुपये लूट कर फायरिंग की और फरार हो गए।

ख़बरों के अनुसार सुबह सुबह बैंक खुले हुए एक घंटा भी नहीं हुआ था कि 8 की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार लुटेरे बैंक में घुसे और हथियारों के दम पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया।

इस दौरान अपराधियों ने बैंक के अंदर कई राउंड फायरिंग भी की। बैंक में लगे कंप्यूटर के साथ भी अपराधियों ने तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी मिलने के बाद आस पास के कई थानों की पुलिस के साथ एसपी रविरंजन कुमार खुद पहुंचकर जांच कर रहे हैं।

फिलहाल लूट के पैसे का अभी तक ब्योरा नहीं मिल सका है लेकिन इसके 10 से 12 लाख रुपये होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस बैंक कर्मचारियों के बयान पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Next Story