
तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर जमकर बोला हमला, बोले- 'उनकी कथनी और करनी में है फर्क'

पटना : बिहार विधानसभा में दरभंगा और भागलपुर की घटनाओं को लेकर मंगलवार को भी जमकर हंगामा हुआ, क्योंकि विपक्षी दल इस मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाना चाहते थे लेकिन उनकी मांग नामंज़ूर कर दी गई।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कथनी और करनी में फर्क है। उन्होंने यह बयान नीतीश कुमार के उस बयान के जवाब में दिया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि वह भ्रष्टाचार और समाज को बांटने वाली शक्तियों के साथ समझौता नहीं कर सकते।
तेजस्वी का कहना था कि अगर नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया है, तो राज्य में सृजन घोटाला से लेकर शौचालय घोटाला तक कैसे हो पाया। उन्होंने कहा नीतीश कुमार कहते हैं कि वो करप्शन के खिलाफ हैं लेकिन उनकी सरकार में सृजन, शौचालय और धान घोटाला से लेकर 36 घोटाले हो गए लेकिन कार्रवाई नहीं की गई है।
तेजस्वी यादव के कहा कि नीतीश कुमार नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं। उन्होंने चोर दरवाजे से समाज तोड़ने वालों को सत्ता में बैठाया है। उन्होंने कहा कि नीतीश जी करप्शन और बांटने की राजनीति करने वालों को संरक्षण देने वाले हैं। आखिर वो बताएं कि अब तक गिरिराज सिंह के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई।




