Archived

अब तो नीतीश के पीछे पड़ गए शरद यादव, लगाया ये बड़ा आरोप

Vikas Kumar
25 Sept 2017 3:11 PM IST
अब तो नीतीश के पीछे पड़ गए शरद यादव, लगाया ये बड़ा आरोप
x
अपनी चार दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे राज्यसभा सांसद और जदयू के बागी नेता शरद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि...

पटना : अपनी चार दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे राज्यसभा सांसद और जदयू के बागी नेता शरद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में महागठबंधन टूटने के जिम्मेदार नीतीश कुमार हैं।

दरअशल शरद यादव सोमवार से बिहार में दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पटना पहुंचे शरद यादव ने कहा कि देश के हालात पर लोगों की राय जानने के लिए वो ये दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि बिहार में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली स्थिति बनी हुई है। देश में 70 सालों में ऐसी पहली घटना सामने आई कि जिस नहर बांध को बनाने में 40 साल लग गए, वो बांध उद्घाटन से पहले ही टूट गई। उन्होंने कहा बिहार में लूट मची हुई है और कानून व्यवस्था तो बिल्कुल ही चौपट है।

इस दौरान शरद यादव ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला किया, उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया और कुछ नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों की हालत खराब है और सरकार रोज नया कानून बना रही है, जीएसटी से सभी परेशान हैं। वहीं लालू यादव से सीबीआई की पूछताछ पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा।

Next Story