बिहार

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, यूपी में 23 की मौत

Arun Mishra
25 Jun 2020 1:50 PM GMT
बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, यूपी में 23 की मौत
x
. बिहार में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई.

मानसून की दस्‍तक के साथ ही आसमान से किसानों पर कहर बरपना शुरू हो गया है. बिहार में आज गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई. बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग झुलस गए. उत्तर प्रदेश में भी बिजली गिरने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई.

बिहार के 23 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से मानवीय क्षति हुई है. सबसे ज्यादा मौत गोपालगंज में हुई जहां पर 13 लोग मारे गए. जबकि मधुबनी और नबादा में 8-8 लोग मारे गए. बिहार में 8 जिले ऐसे हैं जहां पर कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है. ये जिले हैं गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सिवान, बांका, दरभंगा, भागलपुर के अलावा मधुबनी और नबादा.


यूपी में सबसे ज्यादा 9 मौतें देवरिया में हुईं

इस बीच, उत्तर प्रदेश में 23 लोगों की मौत भी बिजली गिरने से हो गई। प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, यूपी में कुशीनगर, फतेहपुर, उन्नाव, बलरामपुर में 1-1, बाराबंकी में 2, अम्बेडकरनगर में 3, प्रयागराज में 6, देवरिया में 9 मौत हुई हैं।

Next Story