बिहार

पत्नी को नहीं किया विदा तो दामाद ने सास को मार दी गोली, आरोपी पहले भी कर चुका है ये काम!

Arun Mishra
29 May 2023 4:54 PM IST
पत्नी को नहीं किया विदा तो दामाद ने सास को मार दी गोली, आरोपी पहले भी कर चुका है ये काम!
x
पत्नी की विदाई नहीं होने से तंग आकर सनकी दामाद ने अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया.

बिहार के मोतिहारी से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक दामाद ने अपनी सास की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वो उसकी पत्नी को मायके से विदा नहीं कर रही थी. पत्नी की विदाई नहीं होने से तंग आकर सनकी दामाद ने अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया. घटना मोतिहारी के कुण्डवा चैनपुर के जतवलिया गांव की है.26 mins ago

पत्नी की विदाई नहीं होने से तंग आकर सनकी दामाद ने अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया.घटना मोतिहारी के कुण्डवा चैनपुर के जतवलिया गांव की है. रविवार की देर शाम छोटन साह नामक व्यक्ति ने अपनी सास को दो गोली मार दी. जानकारी के मुताबिक दरभंगा के रहने वाले छोटन साह की शादी कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जतवालिया के रहने वाले राजकिशोर साह की बेटी से हुई थी. रविवार की देर शाम श्याम अपने ससुराल आया और सीढ़ियों के सहारे घरे के अंदर चला गया.

इसके बाद साथ चलने को लेकर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया. पत्नी उसके साथ जाने को तैयार नहीं थी और इसी बीच उसकी सास भी वहां पहुंचकर दामाद का विरोध करने लगी. झगड़ा बढ़ने के बाद सनकी दामाद ने अपनी कमर से बंदूक निकाल ली और सास को गोली मारकर वहां से फरार हो गया. बता दें कि हत्या का आरोपी सनकी दामाद साल 2018 में अपनी मां की भी हत्या कर चुका है.

Next Story