
रोहतास: सेना में भर्ती के दौरान मची भगदड़, 1 युवक की मौत, 5 घायल

रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में डेहरी इलाके में सेना की भर्ती के दौरान बुधवार सुबह भगदड़ मच गई है। इस भगदड़ में एक युवक की मौत हो गई है, इसके अलावा 5 लोग घायल हो गए हैं।
ये हादसा बुधवार को अहले सुबह डिहरी स्थित बीएमपी टू मैदान में हुआ। बताया जा रहा है कि घायल होने वाले सभी गया जिले के रहने वाले हैं।
ख़बरों के अनुसार मैदान में चल रहे सेना भर्ती के दौरान भगदड़ मच गई और भर्ती के लिए आये अभ्यर्थी इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान एक अभ्यर्थी की मौत हो। घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है की बीएमपी टू मैदान में 6 जनवरी से 18 जनवरी तक सेना की बहाली का कार्यक्रम हो रहा है। इसके लिये बुधवार की सुबह जब अभ्यर्थियों को कतार में लगाया जा रहा था तभी भगदड़ की स्थिति हो गयी। एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लोग एक दूसरे पर गिरते चले गये तभी ये हादसा हो गया।




