
बिहार
दिनदहाड़े अपराधियों ने शिक्षक को गोलियों से किया छलनी
अभिषेक श्रीवास्तव
4 March 2022 6:57 PM IST

x
प्रतीकात्मक फोटो
बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े शुक्रवार को सुबह सीवान जिले के असांव थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में एक शिक्षक को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक थाना क्षेत्र के पचबेनिया गांव निवासी प्रमोद पांडेय (35) वर्ष है।
ग्रामीणों की माने तो शिक्षक अपने घर से विद्यालय जाने के लिए निकला था। तभी रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने उसे घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। शिक्षक के शरीर पर चार जगह गोलियों के निशान मिले हैं। हत्या की घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने रघुनाथपुर-गुठनी मुख्य मार्ग पर शव को रख जाम कर दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर काफी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।
Next Story