बिहार

RJD नेता तेजप्रताप को चूना! उन्हीं की कंपनी के कर्मचारी ने किया ऐसा, थाने में शिकायत दर्ज

Arun Mishra
15 Sep 2021 3:49 AM GMT
RJD नेता तेजप्रताप को चूना! उन्हीं की कंपनी के कर्मचारी ने किया ऐसा, थाने में शिकायत दर्ज
x
तेज प्रताप यादव ने कुछ महीनों पहले अगरबत्ती का कारोबार शुरू किया था?

बिहार : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेज प्रताप यादव ने कुछ महीनों पहले अगरबत्ती का कारोबार शुरू किया था. उनकी कंपनी एलआर अगरबत्ती का एक कर्मचारी 71 हजार रुपये लेकर फरार हो गया, जिसके बाद तेज प्रताप ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

तेजप्रताप ने धोखाधड़ी की शिकायत श्रीकृष्णा पुरी थाने में की है. प्रार्थना पत्र में तेजप्रताप ने अपनी कंपनी के कर्मचारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. तेजप्रताप यादव ने पुलिस से कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

आरजेडी विधायक प्रताप ने मंगलवार को श्रीकृष्ण पुरी थाने में एक शिकायत पत्र दिया है जिसमें उन्होंने अपनी ही कंपनी के कर्मचारी पर पैसों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. अपने शिकायती पत्र में तेजप्रताप यादव ने कहा है कि आशीष कुमार रंजन उनकी कंपनी में एल आर राधा कृष्णा अगरबत्ती में मार्केटिंग का काम देखता है. तेजप्रताप यादव ने कहा है कि आशीष कुमार रंजन ने बिना मेरी अनुमति के 71 हजार रूपये अपने बैंक अकाउंट में मंगा लिए हैं. जो की उक्त राशि को कंपनी के बैंक खाते में मंगाया जाना था. इस कारण कंपनी के कर्मचारी आशीष कुमार रंजन के खिलाफ फ्रॉड करने के मामले में कानूनी कार्रवाई की जाए.

आपको बता दे की तेजप्रताप यादव ने इसी साल एल आर राधा कृष्णा अगरबत्ती नाम से अगर बनाने की कंपनी की शुरुआत की थी जिसका एक शोरूम भी बनाया गया है. तेजप्रताप की इस कंपनी में कई तरह की अगरबत्ती बनाई जाती है जिनमें चंदन, चमेली, गुलाब समेत कई तरह की खुशबु की अगरबत्ती का निर्माण किया जाता है. इस कंपनी का नाम तेजप्रताप यादव ने पिता लालू और मां राबड़ी के नाम पर रखा है.


Next Story