Archived

तेजस्वी ने बिहार में हुई हिंसा के लिए मोहन भगवत को ठहराया जिम्मेदार, लगाए ये आरोप!

Arun Mishra
30 March 2018 6:26 PM IST
तेजस्वी ने बिहार में हुई हिंसा के लिए मोहन भगवत को ठहराया जिम्मेदार, लगाए ये आरोप!
x
तेजस्वी बोले, भगवत ने रामनवमी के दौरान दंगा भड़काने की ट्रेनिंग दी थी?
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रावनवमी ज़ुलूस के दौरन बिहार के कई इलाक़ों में भड़की हिंसा के लिए आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं संवक संघ) प्रमुख मोहन भागवत को ज़िम्मेदार ठहराया है। तेजस्वी यादव ने मोहन भागवत पर आरोप लगाते हुए कहा, 'अभी हाल ही में भागवत 14 दिनों के लिए बिहार दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को रामनवमी के दौरान दंगा भड़काने की ट्रेनिंग दी थी। अब लोगों को उनके बिहार दौरे का एजेंडा समझ में आ रहा है।'

इससे पहले शुक्रवार को नवादा में मूर्ति तोड़ने को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गई। बढ़ती हिंसा को रोकने क लिए पुलिस को कई राउंड गोली फयारिंग करनी पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे नाराज होकर लोगों ने पटना-रांची राजमार्ग 31 को जाम कर दिया।

भीड़ ने इलाके की कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया और गाड़ियों के शीशे तोड़े। हालात खराब होते देख जिलाधिकारी और SP भी मौके पर पहुंच गए। जिले के सभी प्रमुख धर्मस्थलों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बाद में भीड़ ने मीडिया को भी निशाने पर लिया है। हिंसा को देखते हुए पूरे इलाक़े में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। गौरतलब है कि नवादा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का इलाका है। बता दें कि रामनवमी ज़ूलूस को लेकर अब तक बिहार के औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर, समस्तीपुर समेत कई इलाक़ों में हिंसा की घटनाएं सामने आई है।
Next Story