
छुट्टी पर आए सैनिक को भीड़ ने पीटा, साथी की मौत, फिर तेजस्वी ने नीतीश से पूछी ये बात!

औरंगाबाद में छुट्टी पर घर आए सेना के जवान को गुंडों ने दिन-दहाड़े एक घंटे तक पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। पुलिस मूकदर्शक बन सैनिक के साथी की दर्दनाक मौत और उसकी निर्मम पिटाई का मज़ा लेती रही।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2018
नीतीश जी, सरेआम सेना के जवान की लिंचिंग करवा BJP संग कौन सा राष्ट्रवाद लाना चाहते है?
नीतीश जी, अपनी नंगी आँखों से अपने महागुंडाराज की नंगई देखिये। पुलिस थाना से चंद क़दम दूर दिन-दहाड़े भीड़ ने कैसे क़ानून को हाथ में लेकर सेना के एक जवान के साथी को मार दिया। सैनिक जीवन-मौत के बीच जूझ रहा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2018
आपकी अंतरात्मा नहीं जगी तो गंगा में डुबकी लगा लीजिए। pic.twitter.com/Bk3WJWhuiS
बिहार के महागुंडाराज मे अपराधियों ने खुला तांडव मचा रखा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2018
सरेआम एक नाबालिग लड़की का चीरहरण होता है।
सरेआम एक सैनिक को भीड़ द्वारा पीटकर मरणासन्न कर दिया जाता है।
क्यों?
इसलिए कि खुलेआम RCP Tax वसूलने के लिए थानों की खुली बोली लगती है।
सरेआम आपके SP तमंचे पर डिस्को करते है।




