बिहार

जन्मदिन पर लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी गयी श्रद्धांजलि

सुजीत गुप्ता
31 Oct 2021 8:10 AM GMT
जन्मदिन पर लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी गयी श्रद्धांजलि
x

पटना। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन पटना चितकोहरा स्थित पटेल चौक पर किया गया। राज्यपाल फागु चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभींनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ताराकिशोर प्रसाद, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नीतीन नवीन, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार सहित समाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया तथा स्व सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

लौह पुरूष की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की देश के निर्माण और देश को एकजूट करने में जो भूमिका है, लोग हमेशा याद रखेंगे। नई पीढ़ी को इन बातों को जानना चाहिए। देश की आजादी और आजादी के बाद उनकी जो भूमिका है, लोग उसे जानें। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने भजन और देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story