
बिहार: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे BJP नेता, जानिए पूरा मामला

भोजपुर : मंगलवार को एक सड़क हादसे में बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति और बीजेपी के एमएलसी अवधेश नारायण सिंह बाल-बाल बच गए। इस हादसे में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार, अवधेश नरायण सिंह पटना से आरा होते हुए अपने गांव सखुआ जा रहे थे। इसी दौरान नवादा थाना क्षेत्र के धोबीघटवा मोड़ के समीप तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उनकी गाड़ी में जबरदस्त ठोकर मार दी।
इस घटना में उन्हें हल्की चोट अायी है लेकिन उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना के बाद वहां काफी देर तक अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
हादसे के बाद अवधेश नरायण सिंह ने बताया कि पटना से आरा आने के क्रम में यह दुर्घटना हुई है। गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित है। यह महज एक संयोग था इसके पीछे फिलहाल किसी तरह की कोई मंशा नहीं नजर आ रही है।




