
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- फैन ने पूछा, बॉडी कब...
लाइफ स्टाइल
फैन ने पूछा, बॉडी कब दिखाओगी - सोनाक्षी ने दिया करारा जवाब
Special News Coverage
9 Feb 2016 3:18 PM IST

फैन ने पूछा, बॉडी कब दिखाओगी - सोनाक्षी ने दिया करारा जवाब
मुंबई : बॉलीवुड की दवंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और अपने अपडेट्स फैन्स को देती रहती हैं लेकिन कभी-कभी फंस कुछ ऐसा पूछ लेते हैं जिससे गुस्सा आना लाजिमी है। ऐसा ही कुछ हुआ सोनाक्षी सिन्हा के साथ जब एक फैन ने उनसे पूछा, “सोनाक्षी आप कब हमें अपनी बॉडी (Corves) दिखाओगी? कब आप बिकिनी पहनोगी..?”
जाहिर सी बात है सवाल जब ऐसा है तो गुस्सा तो आएगा ही, इसी के चलते सोनाक्षी ने जवाब दिया, “ऐसे वाहियात सवाल पहले अपनी मां या बहन से जाकर पूछो. फिर बताओ वे क्या कहती हैं।

इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। फिर सोनाक्षी ने इसकी वजह बताते हुए लिखा, “मैंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है क्योंकि उसने माफी मांग ली है, उम्मीद है ऐसे लोग यह सबक लेंगे कि महिला का प्रोफेशन जो भी हो, लेकिन हमेशा उसका सम्मान करना चाहिए।”
Im deleting the tweet because he apologized. I hope he and his type learnt a good lesson in respecting women, no matter which profession.
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) February 8, 2016
Tagsसोनाक्षी सिन्हा

Special News Coverage
Next Story