
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- OOPS ! रेड कार्पेट पर...
लाइफ स्टाइल
OOPS ! रेड कार्पेट पर इस अभिनेत्री की ड्रेस ने दिया धोखा, देखिए तस्वीरें
Special News Coverage
16 March 2016 6:37 PM IST

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ज़ाइना द्रिदी, रोम फिल्म फेस्टिवल के दौरान रेड कार्पेट पर चलते हुए, वॉरड्रोब मैलफंक्शन का शिकार हो गईं। वह इटैलियन अभिनेत्री ज़ाइना फिल्म कैरोल का प्रीमियर अटेंड करने पहुंचीं थीं।

वैसे यह जब हो रहा था तो उस समय वह अंजान नही थी कि उनके ड्रेस ने उनके साथ कुछ गड़बड़ किया है। उन्हें उसका एहसास था, बावजूद इसके कैमरे के सामने अपनी खूबसूरत स्माइल के साथ वह लगातार स्माइल करती रहीं। उन्होंने स्प्लिट इस ड्रेस को बेहद खूबसूरत अंदाज और आत्मविश्वास के साथ उन्होंने पहन रखा था।

उनकी इस लहराती ड्रेस से बहुत कुछ दिख रहा था। गौरतलब हो कि, ज़ाइना द्रिदी के साथ पहली बार नहीं हुआ कि कोई इटैलियन अभिनेत्री पहली बार अपनी उड़ती और लहराती हुई ड्रेस की वजह से कैमरे में कैद हुई हों, इससे पहले समांथा कैपिटोनी भी रोम फिल्म फेस्टिवल में ही स्प्लिट गाउन की हरकतों का शिकार हो चुकी हैं।

Next Story