
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- कपिल शर्मा के नए...
लाइफ स्टाइल
कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' का प्रोमो रिलीज - देखें VIDEO
Special News Coverage
1 March 2016 5:13 PM IST

'द कपिल शर्मा शो' का प्रोमो रिलीज
मुंबई : कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' का प्रोमो रिलीज हो गया है। 45 सेकेंड के इस प्रोमो में कपिल शर्मा के अलावा सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, अली असगर सभी ब्लैक सूट पहने, एयरपोर्ट के रनवे में बिंदास अंदाज में वॉक करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, एयरपोर्ट में होने के बावजूद ये सभी हेलिकॉप्टर नहीं बल्कि ऑटो के सफर का मजा लेते दिखे रहे हैं।

प्रोमो में कपिल की पुरानी टीम के सभी मेंबर्स दिख रहे हैं। इसमें नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं, "मैं समझ में भी आता हूं और दिल में भी आता हूं। तुम लोग रिक्शा से निकलो भाई, मैं हेलिकॉप्टर से आता हूं।" इसके बाद कपिल एंड टीम ऑटो में बैठ निकल जाती हैं।
कपिल का ये नया कॉमेडी शो 23 अप्रैल को लॉन्च होगा, जो शनिवार और रविवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर टेलिकास्ट किया जाएगा।
देखें वीडियो :
Tagsअली असगरकपिल शर्माकीकू शारदाचंदन प्रभाकरद कपिल शर्मा शोनवजोत सिंह सिद्धूसुनील ग्रोवरसुमोना चक्रवर्ती

Special News Coverage
Next Story