
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- यशराज की अगली फिल्म...
लाइफ स्टाइल
यशराज की अगली फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' में सिंगर बनी परिणीति चोपड़ा
Special News Coverage
10 Feb 2016 2:38 PM IST

मुंबई : यशराज फिल्म्स ने आखिर अपना अगला बड़ा धमाका कर ही दिया। जी हाँ ! बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक साल बाद फिर से अपने फैन्स के दिलों पर दस्तक देने जा रही हैं। उनके बैनर 'यशराज फिल्म्स' ने इस खबर को बड़े ही अलग अंदाज में पेश किया।


'यशराज फिल्म्स' ने एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें परिणीति चोपड़ा बता रही हैं कि वे एक साल बाद वापसी कर रही हैं। इस बार वह सिर्फ एक्टिंग करती ही नजर नहीं आएंगी बल्कि वह फिल्म में गाना भी गाएंगी। फिल्म यशराज फिल्म्स की है और इसे मनीष शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को अक्षय रॉय डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना उनके हीरो होंगे। फिल्म का नाम है 'मेरी प्यारी बिंदु'। चलिए यह तो अच्छी बात है, लंबे समय बाद परिणीति फिर से बड़े परदे पर नजर आएंगी।
देखें परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' की घोषणा करते हुए उनका शानदार वीडियो:
Next Story