राष्ट्रीय

देश के पीएम मोदी ने क्यों लिया इतना बड़ा रिस्क!

Special News Coverage
26 Dec 2015 12:51 PM GMT


modi
श्रीकांत शर्मा
अगर कल के मोदी दौरा पर पाक मिडिया की माने तो,कल भारत के 120 टॉप ब्यूरोक्रेट और खुद पीएम मोदी के पास पाक वीजा नही था। इस कारण ही एअरपोर्ट पर मीटिंग फिक्स हुई। फिर केवल मोदी का एक वीजा एक दिन का तुरंत सेंक्सन किया गया ताकि वो पाक पीएम नवाज के घर जा सके।

…तो इस बिजनेसमैन ने कराई मोदी-शरीफ की लाहौर में सरप्राइज मुलाकात?
जरा सोच के देखिए
उन्ही की जमीन उन्ही का सुरक्षा तन्त्र और हमारे पीएम मोदी और 120 अधिकारी वो भी बिना वीजा के और वो भी पकिस्तान में अचानक जा धमकें तो क्या हाल हुआ होगा। अभी तक स्तब्ध है भारत का प्रत्येक निवासी की आखिर ये क्या हो रहा था।

LIVE : पाकिस्तान पहुंचे पीएम मोदी, नवाज शरीफ ने गले लगाकर किया स्वागत
अगर आप थोड़े से भी अंतर्राष्ट्रीय कानून समझते ह तो अंदाजा लगा सकते है कि कल मोदी ने 100% खतरा उठाया था। ये बहादुरी थी या मुर्खता, ये अति आत्मविश्वास था या कोई गहरी चाल। किसी को कुछ भी नही पता और अब अपना अपना दिमाग लगा रहे है कि ये क्या हुआ। जबकि सच्चाई ये है की इस तरह जाने से आज पुरे विश्व में भारत के पीएम की एक धाक जमीं है।
Next Story