Begin typing your search...
VIDEO : ऋचा चड्ढा स्टारर 'कैबरे' का टीजर रिलीज, बेहद बोल्ड अवतार में आई नजर

ऋचा चड्ढा
मुंबई : ऋचा चड्ढा स्टारर अपकमिंग फिल्म 'कैबरे' का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है। पूजा भट्ट की इस फिल्म में ऋचा एक कैबरे डांसर की बोल्ड भूमिका में हैं। उनका फर्स्ट लुक पहले ही इसकी झलक दिखा चुका है और अब इसका बोल्ड टीजर भी सामने आ गया है। इसमें ऋचा काफी कामुक अंदाज में नजर आई हैं। साथ ही इसकी एंडिंग सस्पेंस पैदा करने वाली है।
पूजा भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऋचा की तारीफ करते हुए कहा था कि 'कैबरे' में उनका बहुत ही स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर है। पूजा भट्ट के मुताबिक, वो फिल्म की हीरो हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा चुका है कि फिल्म की कहानी सलमान खान की दूसरी मां और अपने जमाने की पॉपुलर डांसर हेलन की लाइफ से इंस्पायर्ड है। मगर पूजा भट्ट ने इससे इंकार कर दिया। भूषण कुमार के साथ मिलकर वो इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं।
इसमें गुलशन देवैह, राहुल रॉय और क्रिकेटर एस श्रीसंत भी अहम भूमिकाओं में हैं और यह फिल्म मई में रिलीज होगी।
देखें वीडियो :
Next Story