लाइफ स्टाइल

चेन्नई बाढ़ पीड़ितों को बॉलीवुड 'खिलाडी' अक्षय कुमार ने दी बड़ी रकम

Special News Coverage
15 Dec 2015 8:07 PM IST
Akshay kumar donate chennai flood


मुंबई : 'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान के बाद अब अक्षय 'खिलाड़ी' कुमार ने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है, और एक करोड़ रुपये का दान दिया है।

एक बयान के मुताबिक, "आपदा प्रभावित चेन्नई के चौंकाने वाले दृश्यों को देखकर अक्षय कुमार ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की इच्छा जताई... इसके लिए उन्होंने अपने चहेते निर्देशक प्रियदर्शन को फोन किया, जिन्होंने अक्षय को सुहासिनी मणिरत्नम से बात करने की सलाह दी..."

फिर सुहासिनी के सुझाव पर अक्षय ने एक करोड़ रुपये भूमिका ट्रस्ट को दिए हैं, जो आपदा के दिन से बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन तैयार कर रहा है। भूमिका ट्रस्ट के प्रबंधक फिल्म निर्माता जयेंद्र हैं और उन्होंने अक्षय से चेक प्राप्त कर लिया है..."

गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले ही शाहरुख खान और फिल्म 'दिलवाले' की टीम ने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए एक करोड़ रुपये दान किए थे।
Next Story