लाइफ स्टाइल

सिर्फ 25% लीवर पर हैं जीवित हैं अमिताभ बच्चन

Special News Coverage
24 Nov 2015 3:49 PM IST
Bollywood Actor Amitabh bachchan


मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने स्वास्थ्य को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। बिग ने यह खुलासा अपने ब्लॉग पर किया। हैपिटाइटिस बी को लेकर जागरुकता अभियान पर अमिताभ ने आपबीती शेयर करते हुए कहा कि इस बीमारी के कारण उनका 75 प्रतिशत लिवर खराब हो चुका है और अब केवल लिवर का 25 प्रतिशत ही काम कर रहा है।

अमिताभ के मुताबिक, जब 'कुली' फिल्म की शूटिंग के दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, तब उनके शरीर में खून की कमी पूरी करने के लिए करीब 200 लोगों ने ब्लड डोनेट किया था। उन्हीं में से किसी एक व्यक्ति को हेपेटाइटिस बी की बीमारी थी, जो उन्हें लग गई।बिग बी बोले, "इस बीमारी का पता मुझे साल 2000 में लगा, जब मैं रेगुलर चेकअप करवाने गया था। उसी दौर मुझे पता चला की मेरा 75 फीसदी लीवर काम नहीं कर रहा है, सिर्फ 25 फीसदी लीवर पर में जिंदा हूं।"

अमिताभ ने हेपेटाइटिस बी की रोकथाम के लिए जहां नियमित मेडिकल चेकअप कराने की सलाह दी, वहीं ये भी बताया कि एक आदमी को चलने फिरने लायक स्वस्थ रहने के लिए 12 प्रतिशत लीवर का काम करना भी काफ़ी हैं। भारत में क़रीब चार करोड़ लोगों में हेपेटाइटिस बी के लक्षण पाए गए हैं, जिसमें 10 लाख बच्चे हैं। हेपेटाइटिस बी के कारण लीवर कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती हैं, इससे बचने के लिए टीका हैं। इवेंट के दौरान बिग बी ने इस बीमारी और इसके टीके के बारे में जागरुकता फैलाई।

हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकारा कि इस बीमारी से उन्हें काफी तकलीफ होती है। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन हैपिटाइटिस बी की वैक्सीन को लेकर एक जागरुकता कार्यक्रम में ब्रैंड ऐंबैसडर के तौर पर शामिल हुए, जो भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम इंद्रधनुष का हिस्सा है। अमिताभ बच्चन के कार्यक्रम से जुड़ने के लिए पेपी नड्डा ने उनका आभार भी जताया।


Special News Coverage

Special News Coverage

    Next Story