Begin typing your search...
'जवानी ले डूबी' : क्या कूल हैं हम 3 के गाने में गौहर खान ने लगाए बोल्ड ठुमके

मुंबई : मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी और तुषार कपूर की आने वाली फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ का मोस्ट अवेटेड गाना 'जवानी ले डूबी' रिलीज हो गया है जिसमें अभिनेत्री गौहर खान नाचती नजर आ रही है। कनिका कपूर और अंकित सिंह, उपिंदर वर्मा ने इस गाने को आवाज दी है जबकि दानिश साबरी ने इसके बोल लिखे है।
साजिद-वाजिद के म्यूजिक दिए गए इस गाने का लिंक गौहर खान ने अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शेयर किया है। उल्लेखनीय है कि एकता कपूर निर्मित ‘क्या कूल हैं हम 3’ क्या कूल है हम का तीसरा संस्करण है। यह फिल्म अगले साल 22 जनवरी को प्रदर्शित होगी।

देखें, गाना :
Next Story