लाइफ स्टाइल

OMG ! जब हंसते-हंसते कुर्सी से गिर पड़े सलमान खान, देखें वीडियो

Special News Coverage
23 Dec 2015 4:01 PM IST
Salman Khan


मुंबई : बीते सोमवार मुंबई में स्टारडस्ट अवार्ड्स 2015 का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे। दबंग स्टार सलमान खान भी यहां पहुंचे थे लेकिन यहां जो उनके साथ हुआ वो काफी फनी था।

शो के बीच में सलमान खान अपनी कुर्सी से गिर पड़े। दरअसल हुआ यूं था कि शो के होस्ट मनीष पॉल की हरकतों पर सलमान को इतनी हंसी आई कि वह कुर्सी से गिर पड़े। इतने में मनीष पॉल ने उन्हें हाथ दे कर गिरने से बचा लिया पर सलमान फिर भी हंसते रहे।

आप भी देखिए आवर्ड नाईट की इस वीडियो को।



Next Story