
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- असहिष्णुता पर आमिर के...
लाइफ स्टाइल
असहिष्णुता पर आमिर के बयान पर बोलीं रवीना टंडन, कहा-ऐसे लोग देश को शर्मसार कर रहे हैं
Special News Coverage
24 Nov 2015 6:10 PM IST

मुंबई : इन्टॉलरेंस यानी असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। पॉलिटिशियंस से लेकर बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेसेस तक आमिर के बयान की निंदा कर रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी आमिर के स्टेटमेंट पर विरोध जाहिर किया है।
उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट्स ट्विटर के जरिए आमिर पर तीखा हमला किया है। उनकी मानें तो वे सभी लोग, जो नहीं चाहते थे कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें, सरकार को गिराना चाहते हैं। दुखद है कि पॉलिटिक्स के चलते वे देश को शर्मिंदा कर रहे हैं। रवीना ने अपने ट्वीट्स में कहा है कि कोई न कोई मुद्दा हमेशा रहेगा और कोई न कोई आवाज जरूर उठाता रहेगा, लेकिन उस पर बहस करना पागलपन है। इतना ही नहीं, रवीना ने सवाल उठाया कि यह डर उस समय कहां था, जब मुंबई में हमले हुए या 26/11 के लिए सिक्युरिटी तोड़ी गई?

रवीना ने अपने ट्वीट्स में एक चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग देश को शर्मिंदा करने की वजाय खुलकर क्यों नहीं कहते कि वे मोदी के प्रधानमंत्री बनने से खुश नहीं हैं। हिम्मत है तो देश को बदनाम करने की बजाय खुलकर बोलो। मुझे किसी प्रकार के प्रोटेस्ट से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जब देश के सम्मान की बात होती है तो इसने आपके लिए क्या किया? यह सोचने से पहले अपने आप से पूछें कि आपने इसके लिए क्या किया है?
आपको बतादें जब इंडियन एक्सप्रेस के आठवें रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स फंक्शन में आमिर ने जब इन्टॉलरेंस के मुद्दे पर अपनी बात कही, तब वहां अरुण जेटली और राजीव प्रताप रूडी जैसे केंद्रीय मंत्री मौजूद थे। आमिर खान ने कहा था कि देश का माहौल देखकर एक बार तो पत्नी किरण ने बहुत बड़ी और डरावनी बात कह दी थी। किरण ने पूछा था कि क्या हमें देश छोड़ देना चाहिए? किरण बच्चे की हिफाजत को लेकर डर महसूस कर रही थीं।
Next Story