Begin typing your search...
'वन नाइट स्टैंड' को लेकर सनी लियोनी ने क्या कहा, देखें VIDEO

सनी लियोन
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन की आने वाली फिल्म वन नाइट स्टैंड का आज पोस्टर लांच हुआ है। इस फिल्म को लेकर सनी ने अभी से प्रचार शुरू कर दिया है। फिल्म 22 अप्रैल को रिजील होने वाली है।
इस फिल्म का निर्माण स्विस एंटरटेनमेंट कर रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका में सनी लियोन और तनुज विरानी दिखाई देंगे। सनी ने यूट्यूब पर वीडियो के जरिए की यह अपील भी की है। फिल्म के पोस्टर में क्या लिखा है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का थीम क्या है?
सनी ने फिल्म का पोस्टर रिट्वीट किया और वन नाइट स्टैंड की कहानी का हिंट देते हुए लिखा गया है... Nothing emotional and only physical is the only way a #OneNightStand can be defined
Nothing emotional and only physical is the only way a #OneNightStand can be defined. pic.twitter.com/mUB87awA4C
— One Night Stand (@ONSTheFilm) March 21, 2016
देखें वीडियो :
Next Story