लाइफ स्टाइल

नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने फिर चौंकाया, शादी के दिन ही हनीमून के लिए यहां हुए रवाना!

Arun Mishra
11 May 2018 12:21 PM IST
नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने फिर चौंकाया, शादी के दिन ही हनीमून के लिए यहां हुए रवाना!
x
अंगद और नेहा की दोस्ती लंबे समय से चल रही थी. कल दिल्ली में शादी को रस्मों से संपन्न किया गया और इस शादी समारोह को काफी गुपचुप ढंग से अंजाम दिया गया.
नई दिल्ली : नेहा धूपिया और अंगद बेदी विवाह बंधन में बंध गए हैं, और दोनों को शादी के थोड़ी देर बाद ही एयरपोर्ट पर देखा गया. नेहा और अंगद दोनों अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं. इस तरह नवविवाहित जोड़ा शादी की रात ही हनीमून पर चला गया. कुछ जगह कहा जा रहा है कि वे कुछ प्रोफेशनल कमिटमेंट्स भी पूरे करने जा रहे हैं, जिनमें एक चैरिटी इवेंट भी शामिल है. लेकिन शादी की रात ही विदेश चले जाना वाकई हैरत करने वाला है क्योंकि नेहा धूपिया और अंगद पहले ही सोशल मीडिया पर शादी का ऐलान करके सबको चौंका चुके हैं. सबको उम्मीद थी कि वे शादी के रिसेप्शन और अन्य फंक्शंस के बारे में जानकारी देंगे लेकिन वे तो विदेश के लिए रवाना हो गए.



दोनों को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखा गया और उनका ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है. नेहा धूपिया नीली ड्रेस में नजर आ रही हैं, उनके हाथ में चूड़ा है. हालांकि कल स्टेटमेंट जारी करके कहा गया था कि मुंबई में शादी से जुड़े कई अन्य मौकों को सेलिब्रेट किया जाएगा. अन्य किसी तरह की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है और सब कुछ इतनी जल्दी हो रहा है कि फैन्स भी समझ नहीं पा रहे हैं.



अंगद और नेहा की दोस्ती लंबे समय से चल रही थी. कल दिल्ली में हुई उनकी शादी को आनंद कारज की रस्मों से संपन्न किया गया और इस शादी समारोह को काफी गुपचुप ढंग से अंजाम दिया गया. हालांकि विवाह समारोह में अजय जडेजा और आशीष नेहरा जैसे क्रिकेटर जरूर नजर आए. लेकिन नेहा बॉलीवुड के अपने साथियों को कब पार्टी देंगी यह सवाल जरूर सोचने वाला है.

नेहा धूपिया हाल ही में 'तुम्हारी सुलू' और 'करीब करीब सिंगल' जैसी फ़िल्मों में नज़र आई थीं और इन दिनों वो टीवी शो एमटीवी रोडीज के लिए चर्चा में थीं.
Next Story